Navneet Rana On Mustafizur Rahman: बांग्लादेश में मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर आत्याचार को लेकर भारत में बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश है। हिंदुओं पर आत्याचार से आक्रोशित होकर हिंदू संगठनों और कथावाचकों ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाने की मांग की थी। नहीं हटाने पर आईपीएल टीम KKR (केकेआर) और शाहरूख खान के विरोध की बात कही थी। अब बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने आईपीएल टीम KKR को अपनी टीम से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया है। इसपर बीजेपी की फायर ब्रांड नेता नवनीत राणा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
BJP नेता नवनीत राणा ने कहा कि भारत में कोई भी बांग्लादेशी क्रिकेटर नहीं खेलना चाहिए या हमारे किसी भी क्रिकेट मैच या लीग में हिस्सा नहीं लेना चाहिए। बांग्लादेश अपने देश में हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहा है, इसलिए भारत में किसी भी क्रिकेटर या फिल्म सेलिब्रिटी का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किये जाने पर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा था। इन्हीं तमाम विरोधों को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम से बाहर करने का निर्देश दिया था।
KKR का आधिकारिक बयान
वहीं KKR ने अपने बयान में कहा, “KKR यह पुष्टि करती है कि आईपीएल की नियामक संस्था BCCI/IPL ने आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को मुस्ताफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया था।” बयान में आगे कहा गया कि BCCI के निर्देशों के तहत सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। साथ ही KKR को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल करने की अनुमति भी दी गई है।
मुस्ताफिजुर का आईपीएल सफर
मुस्ताफिजुर रहमान ने 2016 से अब तक आठ आईपीएल सीजन खेले हैं। केवल 2019 और 2020 में वह टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं रहे। उन्होंने SRH, MI, DC, CSK और RR जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल 2026 में वह पहली बार KKR की जर्सी पहनने वाले थे, लेकिन अब यह मौका उनसे छिन गया।
भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंध
भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में पिछले कुछ समय से तल्खी देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच प्रस्तावित व्हाइट-बॉल द्विपक्षीय सीरीज पिछले साल टाल दी गई थी। BCB ने कहा कि यह सीरीज सितंबर में बांग्लादेश में खेली जाएगी, लेकिन BCCI ने अभी तक कोई ठोस सहमति नहीं दी है। राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए इस सीरीज के होने की संभावना कम दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


