Neeraj Kumar Singh Bablu: बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री व भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह बबलू को फेसबुक लाइव के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दो युवकों ने मंत्री को गोलियों से भूनने की धमकी दी। इसकी पुष्टि खुद नीरज बबलू ने की है।
मंत्री बबलू ने सहरसा स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में बताया कि धमकी देने वाले युवकों ने कहा है कि वे क्षेत्र में पब्लिक मूवमेंट करेंगे और उन्हें निशाना बनाएंगे। वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ गया और यह तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री ने सुपौल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना दी। इसके बाद साइबर थाना, सुपौल में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इनमें से एक युवक अररिया जिले का रहने वाला है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
‘विपक्ष की साजिश से इंकार नहीं’
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि, अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रशासन पूरी मजबूती से कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आने के कारण विपक्षी ताकतें माहौल बिगाड़ने और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही साफ किया कि वे किसी भी धमकी से डरने वाले नहीं हैं और जनता की सेवा व विकास कार्यों के प्रति उनका संकल्प अडिग है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें