पटियाला. भाजपा नेता परनीत कौर ने पटियाला में पुलिस लाइन थाने के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परनीत कौर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंदर कौर और अन्य भाजपा नेताओं ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय के सामने धरना दिया है।
पंचायत चुनावों के दौरान चली थी गोली
बता दें कि सनौर के गांव खड्डा में पंचायत चुनावों के दौरान फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया गया था। भाजपा नेताओं की मांग है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी परनीत कौर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर सनौर में प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। पटियाला में आठ ब्लॉक हैं और कुल 1022 पंचायतें हैं। पंजाब में काफी लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर 2024 को पंचायत चुनाव हुए। पंजाब राज्य के चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस चुनाव में पंजाब के लिए 13,237 सरपंच और 83,437 पंच चुने गए।
- बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या पर आक्रोश, दिल्ली में बांग्लादेशी हाई कमीशन के बाहर प्रदर्शन
- बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में जोरदार स्वागत के लिए कार्यकर्ता तैयार, 6 किमी लंबा रोड शो, फूलों से सजाएं स्वागत मंच
- चंद पल की खुशी फिर टूटा गम का पहाड़: छिंदवाड़ा में एक साथ जन्मे 4 बच्चों की मौत, जिंदगी की जंग हार गए मासूम, सदमे में परिजन
- माफिया राज पर प्रहार: बिहार में 20 भू-बालू माफियाओं की संपत्ति सीज होगी, सरकार ने जारी की 20 माफिया की लिस्ट, देखें किन किन लोगों का है नाम
- इंदौर के आदमखोर चूहे: धराशायी कर दिया सालों पुराना पेड़, Video देख रह जाएंगे हैरान


