पटियाला. भाजपा नेता परनीत कौर ने पटियाला में पुलिस लाइन थाने के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परनीत कौर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंदर कौर और अन्य भाजपा नेताओं ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय के सामने धरना दिया है।
पंचायत चुनावों के दौरान चली थी गोली
बता दें कि सनौर के गांव खड्डा में पंचायत चुनावों के दौरान फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया गया था। भाजपा नेताओं की मांग है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी परनीत कौर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर सनौर में प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। पटियाला में आठ ब्लॉक हैं और कुल 1022 पंचायतें हैं। पंजाब में काफी लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर 2024 को पंचायत चुनाव हुए। पंजाब राज्य के चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस चुनाव में पंजाब के लिए 13,237 सरपंच और 83,437 पंच चुने गए।
- IND vs ENG Test Series : तीसरे दिन का खेल समाप्त, इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने हासिल की 186 रन की बढ़त
- ‘आंगनवाड़ी भर्ती के नाम पर लिए जा रहे पैसे’, मंत्री नागर सिंह चौहान ने लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने कही ये बात
- उत्तराखंड में मानसून एक्टिव, आगामी दिनों में भारी बारिश की संभावना
- जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती : लिखित परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
- CG News : छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक निलंबित