पटियाला. भाजपा नेता परनीत कौर ने पटियाला में पुलिस लाइन थाने के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। परनीत कौर, भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख जय इंदर कौर और अन्य भाजपा नेताओं ने पंचायत चुनावों के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई न करने के आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय के सामने धरना दिया है।
पंचायत चुनावों के दौरान चली थी गोली
बता दें कि सनौर के गांव खड्डा में पंचायत चुनावों के दौरान फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया गया था। भाजपा नेताओं की मांग है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी परनीत कौर ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर सनौर में प्रदर्शन किया था। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि यदि दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो यह आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।

पटियाला जिले में कुल नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। पटियाला में आठ ब्लॉक हैं और कुल 1022 पंचायतें हैं। पंजाब में काफी लंबे इंतजार के बाद 15 अक्टूबर 2024 को पंचायत चुनाव हुए। पंजाब राज्य के चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा की थी। इस चुनाव में पंजाब के लिए 13,237 सरपंच और 83,437 पंच चुने गए।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत