पवन दुर्गम,बीजापुर. भोपालपटनम में भाजपा नेता और मेडिकल स्टोर मालिक प्रकाश मलिक द्वारा नाबालिक युवती से दुष्कर्म मामले में आज कांग्रेस का 12 सदस्यीय जांच दल भोपालपटनम पहुचा जहां पीड़ित युवती और परिजनों से घर पहुचकर दुष्कर्म मामले की पूरी जानकारी ली और 30 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की। कांग्रेस का 12 सदस्यों का जांच दल आज भोपालपटनम के नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुँचा जहां युवती के माता पिता से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर हरसंभव सहयोग का आश्वाशन दिया। एक छोटे से होटल में हो रही कमाई से अपना जीवन यापन करने वाले गरीब परिजनों ने अपने घर पहुची कांग्रेस की जांच दल को रोते बिलखते अपने पर हुए कुकृत्य की आप बीती सुनाई।
परिजनों का आरोप है कि इस घटना के बाद कई दिनों तक आरोपी भोपालपटनम में ही था.भाजपा जैसे सत्तारूढ़ राजनैतिक दल से होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही हुई.अगर पुलिस चाहती तो उसे मामला पंजीबध्द होने के बाद गिरफ्तार किया जा सकता था। इस पूरे मामले में कांग्रेस प्रदेश सचिव सत्तर अली और अध्यक्ष विक्रम मंडावी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से वनमंत्री महेश गागड़ा पर आरोप लगाया कि भाजपा के नेता और बलात्कार का आरोपी प्रकाश मालिक को बचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, दुष्कर्म पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उनके द्वारा कोई प्रयास नही किया जा रहा है. थाना प्रभारी मनोज पटेल ने लल्लूराम .कॉम से बातचीत में बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 376,506 आई पी सी ,पोक्सो 4, 8 में मामला पंजीबध्द कर लिया गया है,टीम आरोपी की तलाश में निकली है बहुत जल्द आरोपी प्रकाश मलिक को हिरासत में लिया जाएगा।