अमित कोड़ले,बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में 14 साल की नाबालिग के साथ रेप में आरोपी भाजपा नेता रमेश गुल्हाने ने सरेंडर कर दिया है. लेकिन इस पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतर आई है. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा और प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल बैतूल पहुंची. उनके साथ सैकड़ों महिलाओं को लेकर जनाक्रोश रैली निकाली गई.

महिला कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए. साथ ही उसकी परवरिश की जिम्मेदारी सरकार उठाए. जिससे पीड़िता सम्मान के साथ समाज में जी सके. आरोपी को लेकर महिला कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि आरोपी भाजपा नेता है. इसलिए उसके खिलाफ भाजपा सरकार का रुख नर्म बना हुआ है. बलात्कार के दूसरे आरोपियों की तरह इस आरोपी का भी मकान दुकान जमींदोज किया जाना चाहिए, जो अब तक नहीं हुआ है. बैतूल की बेटियां डरी हुई है. रेप के आरोपी भाजपा नेता को पुलिस का संरक्षण मिला है.

MP: बैतूल में 14 साल की नाबालिग से रेप के आरोपी ने किया सरेंडर, वारदात के बाद बवाल और तनाव की स्थिति हुई थी निर्मित

महिला कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और अगर वो जेल से बाहर आया, तो उसे बैतूल जिले में रहने नहीं देंगे. महिला कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर बैतूल जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है. वहीं पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.

MP: नाबालिग से रेप के बाद बवाल, आक्रोशित भीड़ ने जलाई आरोपी की कार, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, 100 से अधिक जवान तैनात

आरोपी भाजपा नेता रमेश गुल्हाने

बता दें कि बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को 14 वर्षीय नाबालिग के साथ आटा चक्की संचालक रमेश गुल्हाने पर रेप करने का आरोप लगा है. किसी को बताने पर धमकी भी दी. पीड़िता किसी कदर वहां से भागकर अपने घर दौड़ते हुए पहुंची थी और परिजनों को आपबीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ बैतूल कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई. साथ ही रात में नाराज लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपी के घर में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus