लोकसभा चुनाव 2019 में बयानबाजी की सारी मर्यादाओं की हदें नेता पार कर रहे है. इसी बीच कर्नाटक के पूर्व बीजेपी विधायक राजू कागे ने विवादित बयान दिया है. मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान पर राजू कागे ने कहा कि नरेंद्र मोदी गोरे हैं और कुमारस्वामी काले. अगर कुमारस्वामी 100 बार नहा लेंगे फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे. बता दें, कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी अपना चेहरा चमकाने के लिए मेकअप करवाते हैं. हम सिर्फ एक बार सुबह में नहाते हैं और अगले दिन चेहरा धोते हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2019/04/raju_kage_1555473940_618x347-300x168.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कर्नाटक के कागवाड से बीजेपी के विधायक रहे भरमगौड़ा उर्फ राजू कागे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरे हैं और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी काले. अगर कुमारस्वामी 100 बार नहा लेंगे फिर भी वे भैंस की तरह दिखेंगे. कागे के इस बयान पर सियासी बवाल हो सकता है. उनकी इस टिप्पणी को नस्लीय टिप्पणी माना जा रहा है.
इससे पहले मंगलवार को एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी हर सुबह उठते हैं और चेहरे पर चमक लाने के लिए मेकअप करते हैं, फिर कैमरे के सामने आ जाते हैं, इसलिए, मीडिया भी केवल नरेंद्र मोदी को ही दिखाता है. वहीं हम सुबह उठकर एकबार नहाते हैं, और अपना चेहरा अगले ही दिन धोते हैं. इस कारण कैमरों पर हमारे चेहरे अच्छे नहीं दिखाई देते और हमारे मीडिया के दोस्त भी हमारा चेहरा नहीं दिखाना पसंद करते हैं.
एचडी कुमारस्वामी ने कहा था कि पीएम मोदी दिनभर में 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 बार अपना कपड़ा बदलते हैं. बीजेपी कहती है कि मोदी का चेहरा देखकर वोट कीजिए, लेकिन वह अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं.