रायपुर. गंज थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी की तस्वीर लल्लूराम डॉट कॉम को मिली है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हमले करने वाले आरोपी का नाम आकाश जंघेल बताया जा रहा है. आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ इस हमले को अंजाम दिया है.
आरोपी युवक कितना बेखोफ है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जो तस्वीर मिली है उसमें भी आरोपी युवक अपने हाथ में चाकू पकड़ा हुआ है.
पुलिस उक्त आरोपी की तलाश में जुट गई है. गंज थाना प्रभारी विजय यादव ने इस घटना के बाद कहा है कि स्टेशन रोड के लोधिपारा में बालाजी लॉज के सामने आरोपी आकाश जंघेल उर्फ बाबू इडली के ठेला लगाता था. इसकी जानकारी मिली है. धारदार हथियार से संदीप जंघेल पर आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वार किया है. दोनो आपस में पड़ोसी है. बालाजी लॉज संदीप जंघेल के है. लॉज के सामने ही आरोपी इडली का ठेला लगाता था.जिसे लेकर अक्सर विवाद होता था.
बीजेपी नेता सुभाष अग्रवाल ने इस घटना के बाद कहा है कि इस क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिस का ख़ौफ नहीं है. उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
ये बताया जा रहा है पूरी घटना का आरोपी
रायपुरः इडली ठेले को लेकर विवाद, बीजेपी युवा मोर्चा के इस नेता पर हमला, 2 आरोपियों ने मारा चाकू