रायपुर। भाजपा महामंत्री संतोष पांडेय ने एक टेलीविजन चैनल डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह द्वारा भाजपा टीवी पैनलिस्ट केदार गुप्ता पर की गई भद्दी टिप्पणी की निंदा की है. बीजेपी नेता संतोष पांडेय ने कहा कि केदार गुप्ता पर की गई आर पी सिंह की टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की खीज को उजागर करती है.

संतोष पांडेय ने कहा कि 14 साल के वनवास ने कांग्रेस के धैर्य को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब सार्वजनिक जगहों पर भी अभद्रता दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक कि कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने चैनल एडिटर और डिबेट में शामिल प्रतिष्ठित पत्रकार के सामने मारपीट की धमकी तक दी, जो कांग्रेस की गुंडागर्दी का नमूना है.

संतोष पांडेय ने कहा कि आगे से भाजपा प्रवक्ता और पैनलिस्ट किसी भी टीवी डिबेट कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह के साथ शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता का अलोकतांत्रिक व्यवहार उनकी पार्टी की सत्ता के लिए बैचनी को दिखाता है.


ऐसे प्रवक्ता राजनीति और मीडिया की छवि खराब करने में लगे हैं-  केदार गुप्ता

इस मामले में भाजपा नेता केदार गुप्ता ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, कि कांग्रेस के ऐसे प्रवक्ता राजनीति और मीडिया की छवि खराब करने में लगे हैं. यह घटना शुक्रवार की रात डिबेट खत्म होने के बाद की है. तब स्टूडियों में चैनल के संपादक, एक अखबार के संपादक और एक ज्योतिषाचार्य भी मौजूद थे. डिबेट खत्म होते ही कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह जातिगत शब्द का इस्तेमाल करते हुए धमकी देने लगे. एक पल के लिए लगा कि कांग्रेस प्रवक्ता अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. मैं कुछ समझा पाता कि उन्होंने कहा, अरे बनिया तुझे यही पीट-पीटकर मारूँगा. इस घटना की पुष्टि वहाँ मौजूद लोगों से की जा सकती है.  इस तरह व्यक्तिगत होकर कांग्रेस प्रवक्ता का धमकी देना बेहद ही अशोभनीय और निंदनीय है. डरा-धमका जैसे वे किसी को बोलने से रोकना चाहते हैं. मैं इस तरह की घटना को कोर्ट-कचहरी या थाने में नहीं घसीटना चाहता. लेकिन मुझे लगता है कि एक स्वस्थ्य चर्चा-परिचर्चा और बहस के लिए जरूरी है कि मीडिया के साथी और तमाम राजनीतिक दल के लोग इसका उचित समाधान निकाले. वहीं एेसे प्रवक्ता जो राजनीति, राजनीतिक दल और मीडिया की छवि को खराब करने में लगे हैं उसका तिरिष्कार भी करें.

भाजपा क्या कहती है, कोई फर्क नहीं पड़ता- आर पी सिंह

इधर कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि वे एक टीवी चैनल डिबेट में शामिल हुए थे और उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने कुछ भी गलत कहा है. उन्होंने कहा कि ये पूरी डिबेट यूट्यूब पर मौजूद है, फिर भी बीजेपी क्या कहती है, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. आर पी सिंह ने कहा कि रहा सवाल उनके किसी भी नेता का उनके साथ टीवी चैनल डिबेट में शामिल होने का, तो ये उनका खुद का फैसला है.