सुशील खरे, रतलाम। शहर के दो बत्ती चौराहे पर बाइक हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले। बीच चौराहे पर हुए मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मारपीट करते दिखाई दे रहे दोनों ही पक्षों ने पुलिस थाने पर कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।
प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों के अनुसार बीजेपी नेता के बेटे और ग्रामीण युवकों के बीच बाइक हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। लात-घूसे चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल दो बत्ती चौराहे पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर जमकर लात और घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मारपीट कर रहे दोनों पक्षों में से थाने पर कोई भी शिकायत दर्ज करवाने नहीं पहुंचा है। वहीं, स्टेशन रोड थाने पर भी वायरल वीडियो में नजर आ रहे विवाद की कोई सूचना नहीं मिली है।
सड़क पर मारपीट का यह तीसरा वीडियो वायरल
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में रतलाम शहर में बीच सड़क पर मारपीट का यह तीसरा वीडियो सामने आया है। इससे पूर्व रतलाम के नयागांव और बंजली बायपास स्थित होटल पर भी हुए विवादों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। रविवार एक बार फिर स्टेशन रोड थाने से कुछ मीटर की दूरी पर यह विवाद हुआ है। जहां विवाद करने वाले बदमाशों को पुलिस और कानून का कोई डर ही नहीं है।