एनके भटेले, भिंड। भिंड भाजपा जिलाध्यक्ष के बैनर पर पेशाब करने वाले बीजेपी नेता को निलंबित (BJP leader suspended for urinating on BJP district president banner) कर दिया गया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने पेशाब करने के आरोपी मेहगांव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर बीजेपी प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani)ने निलंबन का आदेश जारी किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष के बैनर पर किया पेशाब, VIDEO: बीजेपी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने टोल प्लाजा पर लगे बैनर को पहले तोड़ा फिर नीचे फेंककर उसपर यूरिन किया

प्रदेश महामंत्री ने निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि- पिछले दिन आपने भिंड जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पोस्टर के साथ निंदनीय कृत्य किया था। ये पार्टी नेतृत्व के प्रति आपकी अनास्था और दुर्भावना को प्रदर्शित करता है। आपका यह कृत्य अशोभनीय है। ये असहनीय योग्य है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा वीडी शर्मा आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल से लिए निलंबित करते हैं।

Gazab Ho Gaya: सुसाइड करने 100 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, मान-मनौव्वल का आधे घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा, उसके बाद फिर… देखें वीडियो

बता दें कि भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष के बैनर पर पेशाब (urined on the banner of Bhind BJP District President) करने का वीडियो वायरल (video Viral of urinating on the banner of Bhind BJP District President) हुआ था। ये पेशाब कोई और नहीं ब्लकि बीजेपी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ने किया था। मेहगांव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह भदौरिया (District Panchayat Vice President Shailendra Singh Bhadauria) का नवनियुक्त भिंड भाजपा ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया (Bhind BJP district president Devendra Singh Narwaria) के पोस्टर पर पेशाब करते CCTV में कैद हुए थे। भदौरिया पहले टोल प्लाजा पर लगे जिले के नवनियुक्त भाजपा ज़िला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के पोस्टर को तोड़ते ही है। इसके बाद बैनर को जमीन पर फेंक देते हैं। फिर बैनर पर बड़े इत्मीनान के साथ पेशाब करते हैं। इस दौरान वहीं पास में कुछ टोलकर्मी भी मौजूद हैं।

बिशप पीसी सिंह का बेटा पीयूष सिंह गिरफ्तारः पुलिस थोड़ी देर में कोर्ट में करेगी पेश, एक दिन पहले राइट हैंड सुरेश जैकब हुआ था गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus