जबलपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ आज मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचे. जहां तरुण चुघ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 से एक नए भारत, विकसित भारत की नींव रखी है.

चुघ ने कहा कि मैं भारत की वीर सेना को प्रणाम करता हूं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की गौरव गाथा आज पूरे विश्व में बिखेरी है और एक संदेश पूरे विश्व में गया है कि आतंक की फैक्ट्रियां चलाने वाले लोगों को मिट्टी में मिलाएंगे.

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने भारत की सेना को खुली छूट दी. ‘जो भारत को छेड़ेगा, भारत उसे छोड़ेगा नहीं’, यह संकल्प पीएम मोदी ने लिया है.

उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब भारत की वीर सेना के पराक्रम की चर्चा पूरे विश्व में हो रही है और भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विश्व मंच पर जाकर भारत और भारत की सेना का पक्ष रख रहा है, पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब कर रहा है.

तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस के नेता ‘गांधी-नेहरू’ परिवार को खुश करने के लिए पाकिस्तान की भाषा बोलने वाली बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस के नेता भारत की वीर सेना के शौर्य का अपमान कर रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

ये भी पढ़ें- Bihar News: JDU के पूर्व विधायक की बढ़ेंगी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश