नूपुर शर्मा के समर्थन में गलती से हुए एक पोस्ट की वजह से गला काटकर कत्ल किए गए कन्हैयालाल की पत्नी के खाते में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पैसे ट्रांसफर किए है.

 कपिल मिश्रा ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से राशि जुटाई है. कपिल ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कन्हैया की पत्नी के खाते में 1 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी है. यह राशि दो बार में ट्रांसफर की गई है. कपिल मिश्रा गुरुवार को अमरावती में कट्‍टरपंथियों के हाथों मारे गए उमेश कोल्हे के परिजनों से भी मिले हैं. कन्हैया की हत्या के बाद कपिल उदयपुर जाकर उनके परिजनों से भी मिले थे.

 इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कन्हैया के परिवार को 51 लाख रुपए का चेक सौंपा था.

ये है पूरा मामला

उदयपुर में 28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में दिनदहाड़े गला काटकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से राजस्थान समेत पूरे भारत में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं. कन्हैया लाल ने BJP की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. जिसके बाद उनकी हत्या की गई. बता दें कि कन्हैया लाल को नूपुर शर्मा के समर्थन के पोस्ट करने पर गिरफ्तार किया गया था. उन्हें 15 जून को जमानत पर छोड़ दिया गया था.

 कन्हैया लाल ने पुलिस को बताया की उसे अब धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. घटना के दोनों आरोपी कन्हैया लाल की दुकान में कपड़े का नाप देने के बहाने गए, इसी समय दूसरा आरोपी चुपके से वीडियो बनाने लगा. नाप लेने के बाद ही हत्यारों ने कन्हैया लाल पर हथियार से वार कर दिया और कन्हैया लाल की हत्या कर दी.