रायपुर। राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप के साथ जिला भाजपा की ओर से विशाल धरना का आयोजन किया गया था. लेकिन भाजपा के इस विशाल धरना में पंडाल तो विशाल था, लेकिन कार्यकर्ता उस विशाल रूप में दिखी जिस रूप में धरने का आयोजन किया था. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित धरना में 4 बजे तक आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही. भाजपा नेता धरने के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए तरसते दिखे.
दरअसल भाजपा ने कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग विरोधी होने का आरोप लगाया है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस ने राज्यसभा में पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन का बिल पास नहीं होने दिया. इसी को लेकर प्रदेश भर में भाजपा की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. लेकिन रायपुर में आयोजित भाजपा के धरना-प्रदर्शन सत्ताधारी दल होने के बाद भी ना तो विशाल रही ,ना व्यापक.
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के खिलाफ काम कर रही है. कांग्रेस नहीं चाहती की पिछड़ा वर्ग का हित हो. कांग्रेस का असल चेहरा राज्यसभा में दिख चुका है. कांग्रेस की वजह से ही पिछड़ा वर्ग आयोग का बिल पास नहीं हो सका था. प्रदेशभर में भाजपा कांग्रेस के इसी पिछड़ा वर्ग विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.