नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल में 68 साटों पर वोटों की गिनती जारी है. इन दोनों ही जगहो पर बीजेपी की  सरकार बनना तय हो गया है.बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के नेताओं कि प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई है. आईये आपको बताते है बीजेपी के किस नेता ने क्या कहा…

राजनाथ सिंह,गृहमंत्री:
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में मिली जीत पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को सिर मुड़ाते ही ओले पड़े.

स्मृति ईरानी,केंद्रीय मंत्री:
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने बीजेपी की जीत पर कहा कि “यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है. यह विकास की जीत है.” उन्‍होंने कहा, “जो जीता, वही सिकंदर. यह प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत की जीत है, और उन लोगों की जीत है, जिन्हें विकास पर विश्वास था.”

योगी आदित्‍यनाथ,सीएम,यूपी:
चुनाव नतीजों पर यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना बीजेपी के लिए शुभ संकेत है. सीएम ने कहा मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ संकेत ही होगा.

शशि थरूर,कांग्रेस नेता:
वहींं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टी मंज़िल तक नहीं पहुंची, लेकिन उसका सफ़र निश्चित रूप से अच्छा रहा. उन्‍होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गुजरात के इस परिणाम को ‘पहला झटका’ मानने से इंकार करते हुए कहा, “पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है. यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी ने 70 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि बीजेपी अपने ही गढ़ में कमज़ोर हुई है.