रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाने भाजपा बेहद नाराज है. उन्होन इसे विरोध जताते हुए आज राजभवन पहुँचे. सांसद, दो पूर्व मंत्री और संगठन के नेताओं ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मुलाकात कर अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव को लोकतंत्र के विरुद्ध बताया है. भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के समक्ष अपनी गंभीर आपत्ति दर्ज कराई.

राज्यपाल से मिलने पहुँचे नेताओं में सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, राजेश मुणत के साथ संगठन के नेताओं में सच्चिदानंद उपसाने, नरेश गुप्ता और संजय श्रीवास्तव शामिल थे. भाजपा नेताओं का कहना है कि सरकार की ओर लिए गए फैसले का विरोध हम करते रहेंगे. इस मामले को लेकर कोर्ट भी जाएंगे. सरकार के इस निर्णय से खरोद-फरोख्त की राजनीति को बढ़ावा मिलेगा.