रायपुर- गुढियारी के ठक्कर बापा वार्ड के पार्षद अन्नु साहू को भाजपा नेता के पुत्र मोनू साहू ने थप्पड़ मार दिया. थप्पड़कांड से नाराज कांग्रेसियों ने गिरफ्तारी की मांग पर गुढियारी थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया. पार्षद अन्नु साहू का कहना है कि मोहल्ले में गंदगी को लेकर पहले तो मोनू साहू ने गालीगलौज की.
जिसके बाद वो इसकी शिकायत मोनू के पिता बल्ला साहू के पास करने पहुंचे. इतने में मोनू साहू ने वहां पहुंचकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. पार्षद अन्नु साहू का कहना है कि बल्ला साहू भाजपा नेता है और पार्षद प्रत्याशी था.
पार्षद चुनाव में हार के बाद से ही बल्ला का पूरा परिवार किसी ना किसी बहाने से उन्हें परेशान करने की कोशिश करता है. इसके पहले भी मोनू साहू ने भाजपा मंत्री राजेश मूणत का रौब दिखाते हुए कई बार परेशान किया है.
इस घटना के बाद कांग्रेसियों ने गुढियारी थाना के सामने मोनू साहू की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोनू साहू के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.