रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पंडरिया से भावना बोहरा को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके साथ ही अब बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना बाकी है.

भाजपा की तीसरी सूची में भावना बोहरा को टिकट देकर एक बार फिर से सालों से सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया है. भावना बोहरा जिला पंचायत सदस्य से लेकर सभापति और भाजपा महिला मोर्चा का प्रदेश मंत्री से लेकर संगठन मंत्री तक का सफर कर चुकी हैं. पंडरिया विधानसभा सीट से अब उनका मुकाबला कांग्रेस के नीलकंठ चंद्रवंशी से होगा.

बता दें कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों के लिए जारी पहली सूची में 64 प्रत्याशियों और दूसरी सूची में 21 नामों का ऐलान किया था. इसके साथ पांच सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी था. पंडरिया से भावना बोहरा के नाम की घोषणा के साथ अब बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल और अंबिकापुर विधानसभा सीटों पर नामों की घोषणा होना बाकी है.