रायपुर। कांग्रेस ने बीजेपी पर कवर्धा दंगे के अपराधियों को महिमामंडित करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जो व्यक्ति कवर्धा में सांप्रदायिक दंगा भड़काने का मुख्य आरोपी है. जिसने छोटे से युवकों की टोली के झगड़े को धार्मिक दंगा भड़काने का काम किया. ऐसे दुर्गेश देवांगन को प्रेस कान्फ्रेस लेकर बीजेपी के नेता महिमामंडित करते नजर आए. बीजेपी के नेताओं के बयानों से यह साफ हो गया है कि कवर्धा तनाव बीजेपी की सुनियोजित साजिश थी.

दुर्गेश देवांगन बीजेपी का मोहरा था, जिसको भाजपा ने कवर्धा में धार्मिक तनाव भड़काने के लिये यूज किया. उसने जानबूझकर वहां पर झंडा विवाद किया और आरएसएस भाजपा विहिप बजरंग दल ने मौके का फायदा उठाकर पूरे कवर्धा को सांप्रदायिक तनाव के आग में धकेल दिया. भाजपा के तमाम नेता, सांसद, पूर्व सांसद, प्रदेश मंत्री, जिलो के पदाधिकारी दंगा भड़काने में सहयोगी रहे है.

कवर्धा की घटना पर BJP की PC: जेलों में बंद बीजेपी नेताओं की निशर्त रिहाई, दुर्गेश देवांगन के हमलावरों की गिरफ्तारी और न्यायिक जांच की मांग

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा के नेता कवर्धा दंगे के अपराधी दुर्गेश देवांगन को प्रदेश भर में घुमा कर प्रचारित कर रहे है. उससे यह आशंका बलवती हो रही है कि भाजपा पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की साजिश रच रही है.

भाजपा के सारे वरिष्ठ नेता चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या भाजपा अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री हो या पूर्व मंत्रीगण किन्हीं में इतना राजनैतिक साहस नहीं है कि वे जनहित के किसी भी मुद्दे पर भूपेश सरकार का सामना कर सकें. भाजपा नेताओं के पास जनसरोकारों के विषय में उठाने को कुछ बचा नहीं है. इसलिए भाजपा अब अपराधी किस्म के लोगों को आगे कर धार्मिक सांप्रदायिक तनाव भड़का कर राजनीति कर रही है.

कवर्धा झंडा विवाद में दुर्गेश देवांगन की पिटाई करने वाले 2 और युवकों की गिरफ़्तारी, अब तक इस मामले में 29 गिरफ़्तार…

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा के नेता भुलावे में है कि सांप्रदायिक और धार्मिक भावना भड़काकर वे राज्य के अपनी खोई राजनैतिक जमीन को फिर वापस पा लेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता ऐसे धार्मिक विद्वेष भड़काने वालों के बहकावे के कभी नहीं आने वाली यहां की तासीर में दंगाई लोगो को कोई स्थान नहीं है.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus