रायपुर। कवर्धा की घटना को लेकर बीजेपी ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस कांफ्रेंस में सांसद संतोष पांडेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा के साथ ही दुर्गेश देवांगन भी मौजूद है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कवर्धा की घटना की महत्वपूर्ण कड़ी दुर्गेश देवांगन है. जान पर खेलकर झंडे हटाने का विरोध किया था. दुर्गेश देवांगन ने पेट में लगे चाकू का निशान दिखाया. उन्होंने कहा कि रिज़वान, सलमान समेत 50 लोगों के ख़िलाफ़ दुर्गेश ने नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन आज तक धारा 307 नहीं जोड़ी गई. जब तक यह धारा लगाकर आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं किया जाएगा. हम चुप नहीं बैठेंगे.

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी के जिन लोगों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट लगाया गया. यह धारा 20 दिन बाद जोड़ी गई. जबकि बीजेपी नेता सरकारी दफ़्तर काम को लेकर गए थे. कवर्धा की घटना पर सांसद संतोष पांडेय मुख्य अभियुक्त बनाए गए हैं. पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व विधायक अशोक साहू के खिलाफ धाराएं लगाई गई हैं. सरकार तानाशाही पर उतर आई है. बहुसंख्यक समाज का लगातार अपमान किया जा रहा है. तीन दिनों तक लगातार पूरे छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया.

सीएम और प्रशासन के खिलाफ अपराध दर्ज कराने करेंगे मांग

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जेलों में बंद बीजेपी नेताओं की निशर्त रिहाई होनी चाहिए. दुर्गेश पर हमला करने वालों के खिलाफ धारा 307 लगाई जाए. अगर सरकार इस पर कार्रवाई नहीं करती तो हम मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय प्रशासन तक के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज करने की मांग करेंगे.

बसाए जा रहे असामाजिक तत्व

सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि पुलिस पक्षपात ढंग से कवर्धा में काम कर रही है. बाहर से आए असामाजिक तत्वों को सुनियोजित तरीक़े से बसाया जा रहा है. राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं. द्वेषपूर्ण कार्रवाई की जा रही है. निर्दोषों के खिलाफ अपराध दर्ज किए जा रहे हैं.

घटना की न्यायिक जांच की मांग

विधायक शिव रतन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार घटना के फ़ुटेज की बात करते हैं, लेकिन थाने के सामने तलवार और चाकू लेकर वर्ग विशेष के लोगों ने दौड़ाया. पूरे कवर्धा में अब भी धारा 144 लागू है. बीजेपी के लोग कवर्धा जाते हैं, तब अनुमति नहीं दी जाती है. लेकिन जब मंत्री दो सौ गाड़ियों के साथ कवर्धा गए, तो उन्हें अनुमति कैसे मिल गई. इस घटना के लिए वास्तविक दोषियों को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है. हम कवर्धा की घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हैं, जिससे सच सामने आ जाए.

सलमान ख़ुर्शीद पर दर्ज कराएंगे अपराध

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कवर्धा कांड में जो कुछ हुआ उसके सारे तथ्य सामने है. अल्पसांख्यक या बहुसंख्यक आदमी चाहे कोई हो मुख्यमंत्री के पास यदि घटना के संदर्भ में कोई वीडियो है तो कर्रवाई करें. सलमान ख़ुर्शीद ने सन राइज ओवर अयोध्या में हिंदू समाज पर कटाक्ष की है. हिंदू समाज की तुलना बोको हरम और आईएसआई से की है. इसे लेकर हम अपराध दर्ज कराएंगे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus