दिल्ली. भाजपा के सांसदों को इन दिनों उल्टे सीधे बयान देकर लोकप्रिय होने का चस्का चढ़ा है. ऐसे ही एक भाजपा सांसद ने राजनीति का स्तर अपने बयान फिर और नीचे गिरा दिया.
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के मेक इन इंडिया का माखौल उड़ाते हुए उसे रेप इन इंडिया करार दिया. इसके बाद भाजपा के नाते उन पर उल्टे सीधे कमेंट करने लगे. इसी कड़ी में भाजपा के सांसद जी भी कूद पड़े. लोकसभा में भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, चाणक्य ने 2000 साल पहले कहा था कि विदेशी माता से पैदा संतान कभी राष्ट्रभक्त नहीं हो सकती.
जायसवाल जब इस बारे में टिप्पणी कर रहे थे तब सदन में भाजपा के कई नेता मौजूद थे लेकिन किसी ने उन्हें टोकने की कोशिश नहीं की उल्टा सभी उनका समर्थन करते रहे.