रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इसमें हवा-हवाई (पब्लिक वाई-फाई) बातों का जिक्र न होकर जमीन से जुड़ी (छत्तीसगढ़ी) बातों पर जोर दिया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने ‘संकल्प पत्र’ जारी किया. संकल्प पत्र में हर वर्ग को ध्यान में रखने के अलावा राम मंदिर का मुद्दा राम जन्मभूमि दर्शन यात्रा के जरिए जिंदा रखते हुए प्रदेश में सालभर में बदली फिंजा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ी पर भी फोकस किया है.
इसमें छत्तीसगढ़ी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल करने, ओपन एयर थिएटर, सांस्कृतिक परिसरों, मुक्तांगन, ऑडिटोरियम का निर्माण कर छत्तीसगढ़ की लोककला, गायन, नृत्य, संस्कृति को बढ़ावा देने के अलावा ‘गढ़ कलेवा’ की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए नये केंद्र स्थापित करने की बात कही गई है.
भाजपा का संकल्प पत्र देखने के लिए करें क्लिक…