रामेश्वर मरकाम,धमतरी. भारतीय जनता पार्टी में बगावत के सुर दिखाई देने लगे है. प्रदेश के धमतरी विधानसभा सीट से टिकट का दाबा ठोक रहे पूर्व विधायक इन्दर चोपड़ा को टिकट का झटका लगने के बाद, सोमवार को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी के लिए कूच कर दिया है. 2003 में भाजपा से विधायक रहे इन्दर चोपड़ा को उनके समर्थकों पर काफी असंतोष दिखाई दे रहा है. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जारी की गई सूची में जनपद अध्यक्ष रंजना डिपेंद्र साहू को टिकट दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक काफी दिनों से कार्यकर्ताओं के माध्यम से चुनाव प्रचार की रणनीति बनाने में जुटे थे. जिसके बाद जारी सूची में नाम नहीं होने के कारण धमतरी विधानसभा में राजनैतिक सियाशत काफी गर्म है.
प्रत्याशी चयन पुर्नविचार पर करेंगे चर्चा
हजारों कार्यकर्तांओं के साथ धमतरी से राजधानी के लिए कूच कर चुके पूर्व विधायक इन्दर चोपड़ा कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री डा रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से मिलकर टिकट के पुर्नविचार पर चर्चा करेंगे.
पार्टी छोड़ने के भी दिया संकेत
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने असंतोष व्यक्त करते हुये कहा कि यदि पार्टी के पदाधिकारी टिकट पर पुर्नविचार नहीं करते है, तो दूसरे विक्लप की तलाश की जाएगी. इससे स्पष्ट जाहिर हो रहा है कि आक्रोशित कार्यकर्ताओं के साथ बगावत के सुर में सवार पूर्व विधायक इन्दर चोपड़ा हजारों कार्यकर्ता के साथ भाजपा का दामन छोड़ सकते है. सूत्र बताते हैं कि अगर इंदरचंद चोपड़ा को पार्टी पुर्नविचार कर टिकट नहीं देती है तो ऐसी स्थिति में धमतरी की सियासी समीकरण बदल सकते है कार्यकर्ताओं का कहना है कि इंदर चंद चोपड़ा एक जननेता है और उन्हें टिकट नहीं दिया जाना किसी बड़े साजिश का हिस्सा हो सकता है वही कार्यकर्ताओं ने इसको अब अस्मिता की लड़ाई का नाम भी दिया है.