नितिन नामदेव, रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भाजपा नए लोगों को हमेशा से मौका देती रही है. पार्टी जीतने योग्य सक्षम प्रत्याशियों को चुनाव के मैदान में उतारेगी. इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : मंदिर में B Praak के जागरण के दौरान गिरा स्टेज, मचा भगदड़, हादसे में एक की मौत, कई लोग घायल

डिप्टी सीएम अरुण साव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा हर चुनाव को गंभीरता से लेती है. विधानसभा चुनाव के लिए जैसे ही मतगणना समाप्त हुई थी, वैसे ही भाजपा की चुनाव की तैयारी में लग गई थी. लोकसभा चुनाव के लिए क्लस्टर बन गया है. लोकसभा के प्रभारी सह प्रभारी की नियुक्ति हो गई है. बैठकें प्रारंभ हो गई है. भाजपा 11 की 11 लोकसभा सीट जीतने की तैयारी में पूरी ताकत से जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें: सीएम विष्णुदेव साय अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, भूपेश बघेल का बंगाल और बिहार दौरा, अलका लांबा आएंगी छत्तीसगढ़, राजा मोरध्वज महोत्सव आरंग का आगाज

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि क्लस्टर में एक-एक दिन का प्रवास राष्ट्रीय नेताओं को करना है. आने वाले समय में उनका आगमन होगा. वहीं शराब और कोयले घोटाले पर ED की FIR पर बोले उन्होंने कहा कि यह कानूनी प्रक्रिया है. ED ने विस्तृत जांच की है, जिसके बाद यह FIR दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : Flipkart Sale में बंपर डिस्काउंट, Samsung, Realme, Google सहित अन्य ब्रांड के Smartphone पर जबरदस्त छूट

इसके साथ ही डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए कानून बनाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण रोकने के लिए भाजपा सरकार हर वह उपाय करेगी, जो धर्मांतरण को रोक सके. छत्तीसगढ़ की डेमोग्राफी ना बदले, संस्कृति सभ्यता है, उस पर किसी तरह का विपरीत प्रभाव न पड़े. इस नाते धर्मांतरण रोकने के लिए हर वह उपाय सरकार करेगी.