कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/आशुतोष तिवारी, रीवा/ इमरान खान, खंडवा। ग्वालियर में आज भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान खुद सुमन शर्मा का नामांकन दाखिल कराने के लिए ग्वालियर आए थे। सुमन शर्मा, सीएम शिवराज सिंह समेत सभी नेता पहले मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे और आर्शीवाद लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम मंत्री और नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मेयर प्रत्याशी सुमन शर्मा की तारीफ की।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकमात्र पार्टी है, जिसने गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने कार्यकर्ता को टिकट दिया है। उधर कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का कोई सम्मान नहीं है, वहां विधायक को ही मेयर बनाओ या फिर विधायक के परिवार के सदस्य को मेयर बनाने की परंपरा है। कांग्रेस में परिवारबाद चलता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मापदंड तय किए, हमने तय किया था कि विधायक मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे, जो मर्यादा बनाई है, उनका पालन करते हुए हमने ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी की जमीनी कार्यकर्ता बहन सुमन शर्मा को टिकट दिया है।

वहीं सीएम ने सुमन के ससुर स्व. धर्मवीर शर्मा को याद करते हुए सुमन शर्मा की तारीफ की। सीएम ने कहा कि हम पार्टी में 20 साल से बहन सुमन शर्मा के साथ काम कर रहे हैं, वो एक समाजसेवी भी हैं, जब केआरजी कॉलेज की जनभागीदारी की अध्यक्ष बनीं तो कॉलेज की काया पलट दी। हमको सुमन जैसी कार्यकर्ता पर गर्व है।

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे के साथ चुनाव लड़ रही है, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र की योजनाओं को ग्वालियर के लिए ला रहे हैं, तो प्रदेश सरकार भी ग्वालियर विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि- एक तरफ हमारी पार्टी से जमीन से जुड़ी हुई कार्यकर्ता सुमन शर्मा हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एक ही परिवार जो दबंगाई सहित कई कई कामों के लिए चर्चित है। सीएम ने कांग्रेस शोभा सिकरवार और BJP की सुमन के मुकाबले को लेकर कहा कि पैसे का मुकाबला पसीने से है।

रीवा से बीजेपी महापौर प्रत्याशी ने भरा नामांकन

भारतीय जनता पार्टी से रीवा महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने भी आज पूर्व मंत्री और विधायक राजेन्द्र शुक्ल, सांसद जनार्दन मिश्रा के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि यहां से कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा ने 16 जून को ही नामांकन दाखिल कर दिया था।

वहीं महापौर प्रत्याशी प्रबोध व्यास ने कहा कि जीत निश्चित है और जीत के बाद विकास के कार्य करना ही मुख्य मुद्दा है। वहीं पूर्व मंत्री और रीवा विधायक ने कहा महापौर भारतीय जनता पार्टी का ही बनेगा, रीवा के लोगों ने विकास देखा है और वह विकास चाहते है जिसके लिए भाजपा के ही महापौर को विजई बनाएंगे ।

खंडवा महापौर प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

खंडवा नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही मुख्य राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने निर्वाचन कार्यालय में आज अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस उम्मीदवार आशा अमित मिश्रा का नामांकन दाखिल करवाने पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव खंडवा पहुंचे। जिसके बाद कांग्रेस के आला नेताओं के साथ नामांकन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। वहीं बीजेपी प्रत्याशी अमृता अमर यादव का नामांकन दाखिल के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खंडवा पहुंचे और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन दाखिल करवाया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus