देहरादून. भाजपा के मंत्री का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. सोशल मीडिया यूजर्स इसको ट्वीट कर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. मंत्री कहते दिख रहे हैं कि ‘एक APP के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं.’ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं, ‘अनुसंधान केंद्र है उनको भी जोड़ा है, 3-4 लोग इसमें जुड़े हैं. हमने उसमें कहा है कि वह बता देंगे कि किस क्षेत्र में कितनी आपदा आने वाली है, ताकि पहले ही लोगों को अलर्ट किया जा सके. अब तो ऐसा ऐप भी आ रहा है जो बताता है कि कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो बारिश को आगे पीछे कहीं कम ज्यादा कर सकते हैं. भारत सरकार को मैं ये प्रेजेंटेशन दिखाने वाला हूं. भारत सरकार उसमें अगर अनुमति दे देती है तो मुझे लगता है कि कई राज्यों के लिए वह बहुत अच्छा हो सकता है.’
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने रावत के इस बयान पर चुटकी ली और कहा- ‘बारिश को आगे पीछे करने वाला एप (App) खोज लिया, मंत्री जी ने. विंड टरबाइन से पानी और ऑक्सीजन व नाली से गैस के बाद ये नवीन खोज सामने आई है.’ उन्होंने एक और कमेंट करते हुए कहा- ‘ये दकियानूसी सोच आती कहां से हैं? कौन सी ट्रेनिंग का परिणाम है ये?
बारिश को आगे पीछे करने वाला एप (App) खोज लिया,मंत्री जी ने।
😂😂विंड टरबाइन से पानी और ऑक्सीजन व नाली से गैस के बाद ये नवीन खोज सामने आई।🤣🤣 https://t.co/LyNnjdo17m
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) August 30, 2021
स्टैंडअप कॉमेडियन राजीव निगम ने भी धन सिंह रावत के इस बयान पर कमेंट कर कहा- ‘नाले की गैस से चाय बनाने की अपार सफलता के बाद पेश करते है अपने मूड से बारिश कराने वाला यंत्र.. विकास की अनंत गाथा.’
नाले की गैस से चाय बनाने की अपार सफलता के बाद पेश करते है अपने मूड से बारिश कराने वाला यँत्र.. विकास की अनंत गाथा pic.twitter.com/k5vobvGtJ8
— rajeev nigam (@apnarajeevnigam) August 30, 2021
इसे भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री के दौरे से पहले पोस्टरों में शहर को बताया सुंदर, गंदगी को छिपाने लगाया कपड़े का पर्दा
ऋषि नाम के यूजर ने भाजपा के मंत्री धन सिंह रावत का बयान को लेकर लिखा है कि APP के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं..! अंधभक्तों के अनुसार मोदी है तो मुमकिन है.
APP के जरिए बारिश को कम-ज्यादा या आगे पीछे भी कर सकते हैं..!
अंधभक्तों के अनुसार मोदी है तो मुमकिन है।😜😂pic.twitter.com/AsDhBzPDw4
— ऋषि 🇮🇳 (@rishi21505) August 30, 2021
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंत्री का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि भाजपा के महासागर की एक और विभूति एप से बरसात को कम ज़्यादा करेंगे! कहाँ से आते हैं यह महापुरुष?
भाजपा के महासागर की एक और विभूति
एप से बरसात को कम ज़्यादा करेंगे!
कहाँ से आते हैं यह महापुरुष? pic.twitter.com/gGfIPCgL5Q
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 30, 2021
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लिखा, #भाजपा के वरिष्ठ मंत्री @drdhansinghuk जी का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला. उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है. #उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को #भारत_सरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी #बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं देश व #किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो श्री धन सिंह रावत जी को श्री @pushkardhami जी को चाहिये कि उनका नाम #भारत_रत्न के लिये प्रस्तावित कर दें.’
#भाजपा के वरिष्ठ मंत्री @drdhansinghuk जी का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है। #उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को #भारत_सरकार को… 1/2 pic.twitter.com/LiFzNd3rEI
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) August 30, 2021
Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक