लखनऊ. पुराना शहर अभी भी कुछ हद तक पुराना ही है, लेकिन हरे कपड़े से नाकामी छिपा कर पुराने शहर को नया दिखाने की झूठी कोशिश बड़े ही अच्छे तरीके से की गई है.

तस्वीरें पुराने लखनऊ के हैदरगंज की है, जहां मंगलवार को होने जा रहे फ्लाईओवर के उदघाटन के दौरान रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह को पुराने शहर को दोबारा पुराना “न” दिखाने का असफल प्रयास किया गया हैं. सांसद राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में लखनऊ शहर को तीन नए फ्लाईओवर की सौगात मिली है, जिसमें से दो फ्लाईओवर नाका और मिल एरिया पूर्ण रूप से चालू हो चुके है. उनमें से एक फ्लाईओवर जो कि हैदरगंज से चौक फूलमंडी ढाई किलोमीटर तक जाता है, उसका मंगलवार को उद्धघाटन सांसद राजनाथ सिंह के हाथों से होना है.

इसे भी पढ़ें – पुलिस ने स्कूटी का काटा चालान, किन्नरों ने कपड़े उतारकर किया जमकर हंगामा, फिर पुलिस को करना पड़ा यह काम…

नगर निगम और प्रशाशनिक अधिकारी अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सड़क के किनारे हरे कपड़े से ढक दिया है. जिससे कि टूटी हुई नालियां और फुटपाथ सांसद की नजरें देख न पाए. जबकि इस फ़्लाईओवर को बने हुए एक महीने के करीब समय हो चुका है, लेकिन उसके बाद भी पर्याप्त समय होने के कारण भी लखनऊ नगर निगम ने अपना काम पूरा नहीं किया और बल्लियों के सहारे हरे कपड़े को लगाकर टूटी हुई नालियों को छिपाने का भरसक प्रयास किया गया है.

Read more – 30,941 Infections Logged; Third Wave Alert Sounded