लक्षिका साहू, रायपुर। साय कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाने पर कांग्रेस के निशाने पर आए पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस यह बताए कि भूपेश कैबिनेट में धनेन्द्र साहू और सत्यनारायण शर्मा के साथ क्या व्यवहार किया. उन्होंने कैबिनेट विस्तार को मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार बताते हुए कहा कि कैबिनेट अच्छी है, नवाचारी लोग हैं, सब संतुलित है.
यह भी पढ़ें : डॉक्टरों ने किया कमाल, 4 माह के प्रीमैच्योर बच्चे को दी सांसें…
भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने साय मंत्रिमंडल विस्तार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा असंवैधानिक बताए जाने पर कहा कि भूपेश जी सोशल मीडिया की जगह, पार्टी से पता करें. हरियाणा में अपने नेताओं से पूछे वहां 14 मंत्री क्यों हैं.

इसके साथ ही कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कांग्रेस के पदाधिकारियों को पपेट (पुतला) करार दिया. उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस की सूची पर भारी बवाल हो रहा है. कांग्रेस में ऐसे लोगों की तलाश है, जिनकी निष्ठा गांधी परिवार से है. कांग्रेस में यह लोग जननायक नहीं, पपेट होते हैं. पपेट गांधी परिवार के लिए सोचते हैं, और काम करते हैं. अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पपेट नहीं मिल रहा होगा. जब पपेट मिलेगा तब संगठन विस्तार करेंगे.
महिला आयोग अध्यक्ष पर साधा निशाना
धर्मांतरण विवाद पर नारायणपुर की युवतियों द्वारा की गई शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच के मामले में अजय चंद्राकर ने आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पार्टी एजेंडे से हटकर इस पर जांच करनी चाहिए. कुछ लोग राजनीति करने के लिए फैब्रिकेटेड शिकायत करवाते हैं. पार्टी मेनिफेस्टों के अनुसार नहीं, निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें