कुंदन कुमार, पटना। बिहार चुनाव 2025 में मिली प्रचंड बहुमत के बाद एनडीए की नई सरकार गठन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। गयाजी से बीजेपी विधायक प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के अध्यक्ष होंगे।

बता दें की प्रेम कुमार बीजेपी से सबसे अधिक बार जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले विधायक हैं। प्रेम कुमार 9वीं बार चुनाव जीते हैं और बीजेपी में उन्हें सबसे बुजुर्ग नेता माना जा रहा है। यह कहा जा रहा है कि आलाकमान ने मन बना लिया है कि प्रेम कुमार ही अगले विधानसभा अध्यक्ष होंगे।

कल विजय सिन्हा से मिले थे प्रेम कुमार

बता दें कि प्रेम कुमार कल सोमवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पहुंचे थे, जिसके बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष बन सकते हैं। विजय सिन्हा ने खुद उनका नाम स्पीकर के लिए लिया था। विजय सिन्हा ने कहा कि, मैं भी स्पीकर रहा हूं। प्रेम कुमार सदन में बीजेपी के सबसे सीनियर हैं। उम्मीद है प्रेम कुमार जी सदन को अच्छे से चलाएंगे। पार्टी जो भी भूमिका तय करेगी, उसका स्वागत है।

जदयू भी चाहता है स्पीकर पद

एक तरफ जहां बीजेपी से प्रेम कुमार का नाम विधानसभा स्पीकर के लिए सामने आ रहा है। वहीं, जदयू भी स्पीकर पद चाहता है। इसे लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही है। इस बीच ललन सिंह और संजय झा दिल्ली में हैं। आज बीजेपी के शिर्ष नेताओं से उनकी मुलाकात हो सकती है। जदयू का कहना है कि विधान परिषद का सभापति पद बीजेपी के पास है, ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष पद जदयू को मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बुरी हार के बाद कांग्रेस ने 43 नेताओं को भेजा कारण बताओ नोटिस, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप