राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने पीएम नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है. नारायण त्रिपाठी ने पीयूष गोयल को पत्र लिखते हुए रेलवे की मासिक टिकट धारक योजना को फिर से बहाल करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें ः नर्स एसोसिएशन की हड़ताल जारी, अब इस संगठन ने दिया समर्थन

बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखते हुए कहा कि भारतीय रेल प्रतिदिन लाखों, युवाओं, उद्यमियों, विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं व्यापारियों को सुलभ यात्रा प्रदान कराने में सहयोग करती है. कोरोना महामारी के दौर में यह वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित है. वर्तमान में प्रतिदिन आरक्षित टिकट बनवाना असुविधाजनक, असुरक्षित एवं महंगा है.

इसे भी पढ़ें ः सिंधिया के दौरे पर कांग्रेस ने बोला हमला, पूर्व मंत्री ने कहा- बीजेपी का सर्वनाश होना तय

विधायक नारायण त्रिपाठी ने आगे लिखा कि यदि इस वर्ग को ध्यान में रखते हुए मासिक टिकट योजना को पुन: बहाल कर दिया जाए तो इनके आवागमन में सहयोग के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती होगी. साथ ही वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों से सामना करना ज्यादा आसान होगा. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि मासिक टिकट धारक योजना को फिर से बहाल कर लाखों देशवासियों को सुविधा प्रदान करें.

इसे भी पढ़ें ः ट्रेन के एसी कोच में आरपीएफ की दबिश, एक यात्री के बैग से निकले 50 लाख से ज्यादा, मचा हड़कंप