कुमार इंदर, जबलपुर। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी के एक ट्वीट से सूबे में सियासी हलचल मच गई है। प्रद्युम्न सिंह लोधी ने ट्वीट कर पार्टी नेताओं पर सवाल उठाए हैं। लोधी ने ट्वीट कर कहा कि काम करने वालों की कद्र करो, कान भरने वालों की नहीं। लोधी ने इस ट्वीट को बीजेपी को टैग किया है।

लोधी के ट्वीट पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है कि बीजेपी में उनकी दाल नहीं गल रही है लिहाजा वे अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। संजय यादव ने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में गए कुछ नेता उगाही करने में सेट हो गए लेकिन जो लोग सेट नहीं है वह अपसेट हो गए हैं उन्हीं में से एक में एक हैं प्रद्युम्न सिंह लोधी। संजय यादव ने कहा कि, बीजेपी में अधिकारी राज है। यहां पर कार्यकर्ता और लोगों की कोई सुनवाई नहीं है।

फिलहाल इस मामले में अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन लोधी के ट्वीट ने कांग्रेस छोड़कर गए नेताओं के दर्द को एक बार फिर बाहर ला दिया है।