सूर्यप्रकाश गोस्वामी, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बीजेपी विधायक राकेश गिरी और सांसद वीरेंद्र खटीक में जमकर तनातनी मची हुई है. इन दिनों विधायक राकेश गिरी का का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कोविड प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ के सामने सिंधिया समर्थक किसी व्यक्ति पर वसूली का आरोप लगा रहे हैं. यह घटना 28 मई की बताई जा रही है, जब मंत्री सुरेश धाकड़ जिले में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स की बैठक लेने आए थे.
बीजेपी विधायक राकेश गिरी ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप्स में मंत्री सुरेश धाकड़ के सामने उन्होंने सभी को जमकर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने सांसद वीरेंद्र खटीक से भी कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में चुप नहीं रहना चाहिए, भ्रष्टाचार को उजागर किया जाना चाहिए. वहीं मंत्री सुरेश धाकड़ ने चेतावनी दी कि अगर वह इस्तीफा देंगे तो हर किसी को नंगा कर देंगे.
इसे भी पढ़ें ः BIG BREAKING: हाईकोर्ट की फटकार के बाद 700 से अधिक जूनियर डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
बता दें कि बैठक में सांसद ने भी विधायक की शिकायक जब प्रभारी मंत्री से की तो विधायक जी ने असलियत सबके सामने खोल दी. उन्होने कहा कि लोग मुझे टारगेट बना रहें, जबकि सांसद के लड़के को 40 लाख रुपया दिया था. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक विकास यादव को जिसे वे दस साल से पाल रहाृे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि विकास यादव नाम के व्यक्ति ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम से जिलेभर में चंदा वसूल रहा है. आज वह भी मेरे खिलाफ है.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार
विधायक ने कहा कि विकास महिला बाल विकास विभाग से भी सिंधिया के नाम पर चंदा लेता है और ब्राम्हणों के ऊपर अत्याचार कर रहा है. उन्होंने कहाकि वे किसी भी स्थिति में भ्रष्टाचार को नहीं सहेंगे चाहे पार्टी उन्हें पद से हटा दे या फिर जेल जाना पड़े. बीजेपी विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें ः बड़ी खबर : जूडा हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, काम पर लौटने का दिया आदेश, कहा- 24 घंटे के भीतर नहीं लौटे तो सख्त कार्यवाही करे सरकार
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक