राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने एक कुत्ते को ज्ञापन सौंपा था। जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इस पर हमला बोलते हुए बाबा साहब के संविधान का अपमान बताया है। भाजपा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जैसे गरिमामय संवैधानिक पद की मर्यादा को भूलते हुए, जिस प्रकार की भाषा और सोच का परिचय दिया है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।
भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का पद जनता द्वारा सौंपा गया एक गंभीर और जिम्मेदार दायित्व होता है, लेकिन उमंग सिंगार ने इसे मजाक बनाकर रख दिया है। उनका बयान दर्शाता है कि वे न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि भाषा की गरिमा भी भूल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: किसान बचाओ आंदोलन: छिंदवाड़ा में उमड़ा जनसैलाब, नकुलनाथ, सिंघार समेत कांग्रेस दिग्गजों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, कलेक्टर नहीं मिले तो कुत्ते को दिया ज्ञापन
डॉ. भीमराव अंबेडकर का रचित संविधान ही संघ की प्रेरणा
भाजपा नेता रामेश्वर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ताकत समझना है तो नेहरू, इंदिरा से पूछो। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संविधान को सर्वोपरि मानते हुए राष्ट्रसेवा के कार्य में निरंतर संलग्न है। डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान ही संघ की प्रेरणा है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री जैसे पूर्व प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभक्ति और अनुशासन से प्रभावित होकर उसे गणतंत्र दिवस की परेड में आमंत्रित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: MP में कुत्तों पर सियासत: BJP-कांग्रेस में जुबानी जंग, रहवासी बोले- शहर पर पहला हक इंसानों का, भोपाल से जबलपुर तक इतने लोग हुए डॉग बाइट का शिकार
उन्होंने छिंदवाड़ा के कलेक्टर जैसे सम्मानजनक पद पर बैठे अधिकारी को “चड्डी” जैसे आपत्तिजनक और अमर्यादित शब्दों से संबोधित किए जाने को उनके मानसिक दिवालियापन और राजनीतिक हताशा का प्रमाण बताया हैं। गौरतलब है कि बुधवार को छिंदवाड़ा में किसान बचाओ आंदोलन किया गया है। जहां पूर्व सांसद नकुलनाथ, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी समेत कई दिग्गज नेताओं ने हुंकार भरी और कलेक्ट्रेट का घेराव किया। वहीं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए थे। इस दौरान कांग्रेस ने कलेक्टर के नहीं मिलने पर, प्रतीकात्मक रूप से एक कुत्ते को ज्ञापन सौंपा था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें