अमृतांशी जोशी, भोपाल। पूर्व प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर विवादित टिप्पणी की है। खड़गे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए विधायक शर्मा ने उनको ‘दरबारी कुत्ता’ कह दिया। उन्होंने कहा कि जो खुद सोनिया के 10 जनपथ के कुत्ते बने हो, उसे दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है।

बीजेपी विधायक ने राहुल गांधी को बताया कॉमेडियन: टी राजा ने बाबा महाकाल के किए दर्शन, बोले- राहुल भाजपा के स्टार प्रचारक, ‘पठान’ को लेकर भी की तीखी टिप्पणी

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन्हें (मल्लिका अर्जुन खड़गे) कुत्ते गिनने की आदत हो गई है। आदमी गिनने की आदत नहीं हुई है। देशभक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई है। यह जो कांग्रेस है, जैसे सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते ये बने यह घूमते हैं। वैसे ही, उसी दृष्टि से ये देखते हैं। जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत तन देखी तैसी। जो खुद कुत्ता होता है। वह दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है। इसलिए मल्लिकार्जुन खड़गे को समझना चाहिए कि खुद सोनिया के 10 जनपथ के कुत्ते बने हो तो दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है।

Blackmailing: नाबालिग को प्रेम जाल में फंसाकर बनाया न्यूड VIDEO, फिर वायरल करने की धमकी देकर करने लगा ब्लैकमेल

ये है पूरा विवाद

दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कुछ दिन पहले राजस्थान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमने देश को आजादी दिलाई। देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी। आपने क्या किया ? आपके घर से काेई देश के लिए कुत्ता तक मरा है ? क्या कोई कुर्बानी दी है ?। खड़गे के इसी बयान पर पलटवार करते हुए रामेश्वर शर्मा ने विवादित बोल बोले।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus