शब्बीर अहमद, भोपाल। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत गरमा गई है। बीजेपी विधायक ने सपा नेता पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पिता कार सेवकों के हत्यारे हो उनके बेटे को न सनातन धर्म भाएगा और न ही दीया भाएगा।

भोपाल के हुजूर से भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि दिये देखकर जिनके दिल जलते है, जलते रहें हम दिया जलाकर दुनिया को रोशन करते रहेंगे। अखिलेश यादव कान खोलकर सुन लें कि अयोध्या में तो दीया जलेगा ही और वो दिन दूर नहीं जब मथुरा में भी दीपावली मनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP के सभी जिलों में धूमधाम से मनाई जाएगी गोवर्धन पूजा: CM डॉ मोहन ने दिए निर्देश, 21-22 अक्टूबर को प्रमुख सार्वजनिक स्थलों व गौशालाओं में होगा आयोजन

सनातन धर्म के विरोध की ख्याति पा चुके अखिलेश

वहीं रामेश्वर शर्मा कहा कि जिनके पिता कार सेवकों के हत्यारे हो उनके बेटे को न सनातन धर्म भाएगा न दीया भाएगा। इनके पूर्वजों ने कार सेवकों पर गोली चलाकर सनातन धर्म का दीया बुझाने की कोशिश की थी, लेकिन सनातन धर्म का दीया जलता रहा है, जलता रहेगा और सनातन धर्म जगमगाता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव इस्लाम और ईसाइयत की चाटुकारिता और सनातन धर्म के विरोध की ख्याति पा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: अब शारिक मछली की खैर नहीं! मछली परिवार पर कसा शिकंजा, क्राइम ब्रांच ने फिर किया तलब

सपा प्रमुख ने लखनऊ में दिया था ये बयान

गौरतलब है कि यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव से ‘अयोध्या दीपोत्सव में इस बार दीये की जगह मोमबत्ती जलाई जाएगी और उसकी संख्या भी घट गई है’, इस सवाल पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मैं कोई सुझाव नहीं देना चाहता, लेकिन भगवान राम के नाम पर एक सुझाव जरूर देना चाहता हूं। दुनिया में क्रिसमस के समय पूरे शहर जगमगा जाते है और वो लोग महीने जगमगा के रखते है। उन्हीं से सीख लो बस, दीयों-मोमबत्तियों पर बार बार खर्च करना क्यों और ये दिमाग लगाना। इस सरकार से क्या उम्मीद करोगे, हम लोग (हमारी सरकार) बहुत सुंदर रोशनी कराएंगे’।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H