राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकारिणी की दूसरी लिस्ट जारी होते ही अंदरूनी घमासान शुरू हो गया है। वहीं बैठे-बैठे भाजपा को भुनाने के लिए एक नया मुद्दा मिल गया है। दो नेताओं के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जीतू पटवारी ने सबकी दिवाली खराब कर दी। जीतू पटवारी ने उपाध्यक्ष को सचिव, सीनियर को सहसचिव बना दिया। सीनियरिटी पर जूनियर हावी है। 

जो इस्तीफा दे रहे, वो राम भजन करेंगेउन्होंने कहा कि सूची में दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, अरुण यादव का दबाव दिख रहा है। जो इस्तीफा दे रहे हैं वो राम भजन करेंगे। इससे उन्हें मोक्ष प्राप्त होगा। एक बात यह है कि जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों की दीपावली खराब कर दी। 

पटाखों पर बैन करना केजरीवाल का पागलपनरामेश्वर शर्मा ने दिल्ली में पटाखे बैन करने के आदेश को केजरीवाल का पागलपन बताया है। विधायक ने कहा कि केजरीवाल सनातन, हिन्दू और सेना के विरोधी हैं। दीप आतिशबाजी उत्सव का माहौल है। ये केजरीवाल को पसंद नहीं आएगा। खूब पटाखे चलाओ, खूब आतिशबाजी करो। एक दिन में प्रदूषण नहीं होता। सनातनियों से कहा जाएगा कि कल दीये भी न जलाएं। केजरीवाल अंधेरे में पैदा हुए हैं। इन्हें अंधेरा पसंद हैं।  

 उपचुनाव में BJP की दिवाली खराब कर देगी कांग्रेस

इधर, बीजेपी विधायक के इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा है कि कांग्रेस की दीपावली की चिंता बीजेपी न करे। कांग्रेस धूमधाम से दीवाली मनाएगी। लेकिन बुधनी और विजयपुर में होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस जरूर बीजेपी की दीपावली खराब कर देगी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m