अमृतांशी जोशी, भोपाल। जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Congress leader Digvijay Singh) द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) के सबूत मांगने पर फिर सियासी विवाद बढ़ गया है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (BJP MLA Rameshwar Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि सेना अध्यक्ष से मेरा आग्रह है कि अगली बार जब सर्जिकल स्ट्राइक करने जाए, तो हेलीकॉप्टर पर दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और केजरीवाल को लटकाकर लेकर जाए और जहां पर बम गिराए, वहां इन तीनों महापुरुषों को भी फेंक दिया जाए। जिससे की ये दोबारा आकर बता सके कि कितने दुश्मन मरे।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय, राहुल और अरविंद केजरीवाल ये तीन लोग पैदा भारत में हुए हैं, लेकिन गुणगान पाकिस्तान और आतंकवाद का करने में लगे रहते हैं। भारत की सेना दमदार है, जिन पर पूरे भारत को भरोसा है। लेकिन ये तीनों नेता सवाल उठाते रहते हैं। वहीं कमलनाथ द्वारा दिग्विजय के बयान से किनारा करने पर उन्होंने कहा कि बयान से किनारा करना है तो दिग्विजय सिंह को कांग्रेस से बाहर करो।
बता दें कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि हमारे सीआरपीएफ के 40 जवान पुलवामा में शहीद हुए थे। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया था कि सभी जवानों को एयरलिफ्ट किया जाए, लेकिन पीएम मोदी नहीं माने। ऐसी चूक कैसे हो गई ? उन्होंने कहा कि आज तक पुलवामा पर संसद के सामने कोई रिपोर्ट नहीं रखी गई। उन्होंने दावा किया कि सर्जिकल स्ट्राइक किया गया, लेकिन सबूत नहीं दिखाया। ये (बीजेपी) सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाते हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक