कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही पार्टी की सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अजय विश्नोई ने मेनका गांधी के विवादित ऑडियो पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के कहने से जबलपुर का वेटरनरी कॉलेज घटिया सिद्ध नहीं हो जाता। लेकिन इससे यह सिद्ध होता है कि मेनका गांधी घटिया महिला है। अजय विश्नोई ने कहा कि मैं शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद हैं।
विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है।
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) June 26, 2021
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के आगरा के डॉक्टर को धमकी देते हुए मेनका गांधी का ऑडियो वायरल हुआ था। कुत्ते के इलाज को लेकर मेनका गांधी ने डॉक्टर को अपशब्द कहे थे। मेनका गांधी जिस डॉक्टर को धमकी दे रहीं थी वह जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज से पास आउट है।
इसे भी पढ़ें ः प्रदेश प्रभारी के साथ निगम मंडलों पर देर रात तक मंथन, सिंधिया समर्थकों का रहेगा दबदबा, प्रवक्ताओं की होगी छुट्टी !
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक