सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी कार्यकारिणी के बाद अब निगम मंडल की नियुक्तियों में भी सिंधिया समर्थकों को तरजीह मिलेगी। निगम मंडलों में नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर लंबा मंथन चला।

सिंधिया समर्थकों का रहेगा बोलबाला

निगम मंडल में नियुक्ति को लेकर कई दावेदार इंतजार में हैं। वहीं निगम मंडल में अपने समर्थकों की नियुक्ति को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार दबाव बनाए हुए हैं। उनके जिन समर्थक विधायकों की चुनाव में हार हुई थी उनके समायोजन को लेकर पहले भी कई बार मांग उठ चुकी है।

गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 विधायक कांग्रेस के साथ ही विधायकी से त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उपचुनाव में 19 को टिकट मिली जिसमें कि 13 ने अपनी सीट बचा ली थी।

इसे भी पढ़ें ः यहां 5 करोड़ की 44 गाड़ियां बरामद, पढ़िये जालसाजी की हैरान करने वाली वारदात

कई प्रवक्ताओं की होगी छुट्टी

प्रदेश प्रभारी के साथ देर रात तक चली बैठक में मंत्रियों को जिलों के प्रभार सौंपने और बीजपी में तेज तर्रार प्रवक्ताओं की नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में मिशन 2023 को देखते हुए नए प्रवक्ताओं को कमान देने के साथ ही कई प्रवक्ताओं की छुट्टी हो सकती है।