कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री और गुना लोकसभा से BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने AMI शिशु मंदिर स्थित आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 247 पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद सिंधिया ने कहा कि मैं सभी को बधाई देता हूं अच्छा मतदान हुआ है कि तीसरे चरण में यह प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है। प्रधानमंत्री ने और चुनाव आयोग ने जो अपील की थी उसके आधार पर अच्छा मतदान हुआ है। ज्यादा मतदान से क्या बीजेपी को फायदा होगा, इस सवाल पर कहा कि ज्यादा हो या कम हो, बादल छटेगा सूर्य निकलेगा कमल ही खिलेगा। कांग्रेस पार्टी द्वारा उनकी पार्टी की सभी तरह हवा होने के दावे पर उन्होंने कहा की कांग्रेस तो कह रही है कि पूरे प्रदेश में हवा बदल गई, अब तीन सीट तक सिमट गई।

Lok Sabha Election 3rd Phase: MP में शाम 5 बजे तक 62.28% मतदान, सुबह से शाम तक अव्वल रहा राजगढ़, देखें लोकसभावार आंकड़े

मतदान केंद्र 247 पर वोट डाला

सिंधिया ने यह भी कहा कि मतदाताओं का रुझान ऊर्जा मतदान के प्रति तीसरे चरण में काफी बढ़ा है, जिससे खुशी और संतोष चुनाव आयोग को हो ही रहा है, लेकिन प्रजातंत्र में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को भी जरूर खुशी और संतोष मिल रहा है। प्रजातंत्र का यह पर्व है 5 साल में एक बार आता है और हम सबको अपना वोट करने का जो हक और अधिकार के साथ एक और शब्द जोड़ना चाहता हूं हमारी जिम्मेदारी भी है। क्योंकि प्रजातंत्र में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने वोट का उपयोग करना बहुत जरूरी है।

मतदान को लेकर दो महिलाओं को किया लहूलुहान: वोटर आईडी के लिए भिड़ गए दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट

ये एक शुभ संकेत

आज जो मतदान हुआ है, यह शुभ संकेत है प्रजातंत्र के लिए। मुझे पूरा विश्वास है प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमारे मध्य प्रदेश की आज की 9 सीटों सहित प्रदेश की सभी 29 सीट पर कमल का फूल खिल रहा है और राष्ट्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H