कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज तीसरे चरण की वोटिंग जारी है। मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है। लेकिन इस बीच भिंड में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ है। यहां मतदान को लेकर दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए जिसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। साथ ही एक-दूसरे पर लाठी और डंडे भी बरसाए गए। इस दौरान महिलाओं से भी मारपीट की गई। मामला सुरपुरा थाना क्षेत्र का है। 

बताया जा रहा है कि भदौरियन पुरा गांव में मतदान के दौरान वोटर आईडी दिखाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोपियों ने दो महिलाओं समेत करीब आधा दर्जन लोगों को पीटकर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद सभी घायलों को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। घायलों ने कांग्रेस के एजेंटों पर मारपीट का आरोप लगाया है। 

बता दें कि चंबल अंचल ऐसा क्षेत्र है जहां चुनाव को लेकर लोगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई रहती है। विधानसभा चुनाव से लेकर आमसभा चुनाव के दौरान यहां मारपीट के मामले कई बार सामने आए हैं। कई क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होता है, लेकिन कुछ ग्रामीण जगहों पर गोली चलने, हत्या और छुटपुट मारपीट की घटना हर चुनाव में देखे गए हैं। हालांकि हर पोलिंग बूथ पर CRPF जवान तैनात हैं जिसकी वजह से ऐसी घटनाओं में कमी देखी गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H