रायपुर। उच्च पदों पर बैठे लोगों की भ्रष्टाचार की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने कदम उठाया है. उन्होंने इनकम टैक्स (IT) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) से उन आईएएस अधिकारियों की जानकारी मांगी है, जिन्हें पीएमएलए एक्ट के तहत नोटिस जारी किया गया है.

बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने सौरभ सिंह ट्वीट कर कहा कि जनता को पता चलना चाहिए कि उच्च पदों में बैठे लोग क्या-क्या भ्रष्टाचार कर रहे. (इसके लिए) आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय से मैने जानकारी मांगी है कि छत्तीसगढ़ के कितने और कौन-कौन से भारतीय प्रशासनिक सेवा IAS अधिकारियों को ED ने PMLA Act के तहत कब-कब नोटिस दिया है. इस ट्वीट के साथ ही विधायक ने सूचना के अधिकार के तहत इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और प्रवर्तन निदेशालय को दिए गए आवेदन की कॉपी चस्पा की है.

इसे भी पढ़ें :