उत्तर प्रदेश में बांदा सदर सीट से भाजपा विधायक के चचेरे भाई की कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे शनिवार रात उसकी मौत हो गई. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस बेटे को शनिवार आधी रात तक चौकी में बैठाए रही, जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहर खा लिया. मृतक युवक भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी का चचेरा भाई था.

मृतक के परिजनों के मतुबाकि मृतक राघवेंद्र ने कुछ लोगों को करीब 5 लाख रुपये दे रखा था. शुक्रवार की शाम इसी पैसे के लेन-देन के बारे में उसे इंदिरा नगर के आरओ संचालक के घर बुलाया गया था. तभी वहां उसके साथ मारपीट की और उसकी दोनाली बंदूक छीन ली. बाद में पुलिस के माध्यम से यह बंदूक वापस मिली.

सुहागरातः दो के बीच में फंसे ‘सिंह’

शनिवार शाम समझौता और पैसे का हिसाब-किताब करने की बात कहकर राघवेंद्र को फिर बुलाया गया. यहां से होकर राघवेंद्र रात करीब 8 बजे गांव छिबांव पहुंचा. वहां उसकी हालत बिगड़ गई. उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. यहां डाक्टरों ने बताया कि शहर में जहर फैल गया है. उसे तत्काल कानपुर ले जाया गया. देर रात वहां मौत हो गई. हालांकि मौत किस वजह से हुई इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. वहीं मामले की अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का भी पुलिस को इंतेजार है, जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट होगा कि युवक की मौत कैसे हुई.