बेंगलुरू। कर्नाटक भाजपा के एक विधायक सुनील कुमार ने राम और अल्लाह पर टिप्पणी कर राजनीतिक पारे को गर्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि भगवान राम और अल्लाह के बीच है.
बंटवल में होने वाले चुनाव को लेकर विधायक सुनील कुमार ने कहा कि ये चुनाव हिंदु भगवान राम और मुस्लिम खुदा के बीच का चुनाव है, ये श्रीराम और अल्लाह के बीच का चुनाव है. उन्होंने कहा कि अब हिंदू ये तय करें कि क्या अल्लाह जीतते हैं या फिर श्रीराम के दोस्त जीतते हैं.
चुनावी सभा में सुनील कुमार के दिए इस बयान पर बवाल बच गया. दो समुदायों के बीच धार्मिक आधार पर द्वेष बढ़ाने को लेकर पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बता दें कि इस चुनाव में भाजपा की तरफ से राजेश नायक और कांग्रेस की तरफ से बी रामनाथ राय प्रत्याशी हैं. विधायक सुनील ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ कई बार कह चुके हैं कि वे 6 बार से अल्लाह के आशीर्वाद से ही बंटवल से जीत हासिल कर रहे हैं. इसलिए अब जनता को तय करना है कि वो अल्लाह को चुनें या फिर राम भक्त को.
कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप
इधर कांग्रेस विधायक ने भाजपा विधायक सुनील कुमार के इस बयान पर कहा कि ये पहली बार नहीं है, बल्कि बीजेपी शुरू से ही कट्टरता का समर्थन करती है, जबकि कांग्रेस विकास को. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ में भरोसा रखते हैं.
वहीं जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने कहा कि कांग्रेसी प्रत्याशी ने वोटरों को लुभाने के लिए अल्लाह का सहारा लिया, तो भाजपा नेता ने और एक कदम नीचे गिरते हुए कहा कि अगला चुनाव अल्लाह और भगवान के बीच का है. उन्होंने कहा कि अब भगवान की नीलामी बंद होनी चाहिए और असली मुद्दों पर बातचीत होनी चाहिए.