Crime News. भाजपा विधायक के बेटे के खिलाफ एक महिला टीचर ने रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि एफआईआर दर्ज होन के बाद अब विधायक के बेटे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है. बता दें कि आगरा की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ थाना ताजगंज में एक और मुकदमा लिखा गया है.

ताजगंज क्षेत्र की शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि पूर्व में लक्ष्मीकांत वर्मा के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, उत्पीड़न, गालीगलौज, जान से मारने की धमकी सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कराया था. इस केस में पुलिस दुष्कर्म की धारा हटाकर चार्जशीट लगा चुकी है. मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है. वह लगातार तारीख पर जा रही हैं. उनका आरोप है कि लक्ष्मीकांत मुकदमा वापसी का दबाव बना रहा है. कई बार वह धमकी दे चुका है. उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर है. शराब पीने का आदी है. वह कई दिन से पीछा कर रहा है.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक पर युवक ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, CM आवास के पास की आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव बोले- भाजपा की क्रूरता की एक और मिसाल

16 जून को शिक्षिका के स्कूल से लौटने के दौरान लक्ष्मीकांत ने अपनी गाड़ी से पीछा किया. वह किसी तरह तेज गाड़ी चलाकर अपने घर पहुंचीं. तब से दहशत में हैं. शिक्षिका ने कहा कि वह अपने दो बच्चों के साथ घर में रहती हैं. विधायक पुत्र से उनकी और बच्चों की जान काे खतरा है. सत्ता पक्ष के विधायक का पुत्र होने की वजह से वह गुंडागर्दी कर रहा है. उसकी वजह से घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है.

इसे भी पढ़ें – शारीरिक संबंध बनाना चाहता था पति, पत्नी ने किया इंकार, गुस्से में चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

बता दें कि शिक्षिका ने पहले भी गंभीर आरोप लगाए थे. थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें आरोप था कि विधायक पुत्र ने शोषण किया. वीडियो बना लिया. शादी का वादा करता रहा. मंदिर में शादी कर ली, जबकि वह पहले से शादीशुदा था. ताजगंज में मकान दिला दिया. उत्पीड़न करता रहा. अब महिला का आरोप है कि विधायक के बेटे केस वापस लेने के लिए धमका रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक