लखनऊ. राजधानी लखनऊ में बुधवार को सीएम आवास के पास एक युवक ने आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की है. हालांकि पुलिस ने तत्काल युवक पर कंबल डाल कर आग बुझा दी. उसके बाद झुलसे युवक को ले जाकर सिविल अस्पताल में भर्ती कर दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. युवक ने भाजपा विधायक पर उसका और उसके परिवार का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है.

बता दें कि बुधवार को सीएम आवास के पास एक युवक पहुंचा और खुद को आग लगा ली, लेकिन जैसे ही युवक ने खुद को आग के हवाले किया. वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने न सिर्फ आग बुझाई बल्कि युवक को सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती कराया है. जिस युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया है. उसका नाम आनंद मिश्रा बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक उन्नाव का निवासी है. उसने बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का आरोप है कि विधायक उसका और उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहे हैं, पुलिस भी सुनवाई नहीं कर रही है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सड़कों से कूड़ा और सांड न हटा पाने वाली BJP निकाय चुनाव में क्या भरेगी हुंकार

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ‘उन्नाव में भाजपा विधायक द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की कहीं भी सुनवाई न होने से हताश होकर एक युवक की मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश संवेदनहीन भाजपा सरकार की क्रूरता की एक और मिसाल है. दंभी सत्ता दृष्टिहीन भी होती है और बहरी भी, उसे जनता का दुख न दिखाई देता है, न सुनाई.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक