देहरादून. बीजेपी सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी बारिश से हाल में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तमाम निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जल्दी ही क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण और स्थाई ट्रीटमेंट पर केंद्रीय मंत्री से चर्चा करने की बात कही.

इस संबंध में सांसद ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है. उन्होंने लिखा है कि- ‘आज कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया. बारिश से हाल ही में भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ था मार्ग, भूस्खलन से क्षतिग्रस्त मार्ग का निरीक्षण किया.’

इसे भी पढ़ें : मौत की ट्रिपः गंगा नदी में बहा पर्यटक, दोस्तों के साथ आया था घूमने, तलाश में जुटी SDRF

उन्होंने लिखा कि ‘विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर निरीक्षण किया. मार्ग के ट्रीटमेंट और स्थाई समाधान पर चर्चा की. अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है. प्रस्ताव मिलते ही केंद्रीय मंत्री से चर्चा करूंगा. नितिन गडकरी के साथ बैठकर ट्रीटमेंट के लिए चर्चा करूंगा. इसके पुनर्निर्माण और स्थाई ट्रीटमेंट पर चर्चा करूंगा.’