महासमुंद। भाजपा सांसद चुन्नीलाल साहू ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर रसायनिक खाद की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में रसायनिक खाद की आपूर्ति की गई है, जिसे खुले बाजार में भेजकर कांग्रेस नेता और उनकी सरकार सहकारी समितियों में बनावटी अभाव बता रहे हैं.

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सरकार को किसान हितैषी होने का ढोंग रचने वाली करार देते हुए सांसद साहू ने कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा कालाबाजार को दिए जा रहे संरक्षण के चलते किसान सहकारी समितियों में मिलने वाले रसायनिक खाद को अधिक दाम पर खरीदने मजबूर हैं. यदि वास्तव में रसायनिक खाद की कमी है तो खुले बाजार में इसकी उपलब्धता कैसे हो रही है, जांच कराई जाए.

सांसद साहू का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में शासन और प्रशासन की मिलीभगत के चलते सहकारी समितियों में मिलने वाले 267 रुपए के यूरिया खाद को खुले बाजार से 600 रुपए में खरीद रहे हैं. इसी प्रकार 1200 रुपए का डीएपी 1600 से 1700 रुपए, 340 रुपए का राखड़ 500 रुपए तथा 1000 रुपए में बिकने वाला पोटास 1500 रुपए में बेचा जा रहा है.

सांसद ने खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाने की मांग करते हुए किसानों को उचित दाम पर सहकारी समितियों के माध्यम से रसायनिक खाद उपलब्ध कराने कहा है. उन्होंने यह भी कहा है कि सहकारी समितियों में किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद खरीदने की बाध्यता को खत्म किया जाए, रबी फसल के लिए किसानों को जिस भी रसायनिक खाद की आवश्यकता है, वह सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराया जाए. यदि वास्तव में राज्य की सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है तो खाद की उपलब्धता के लिए व्यापारियों का खजाना भरने में मदद न करे.