देश में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अब तक 6 लाख 25 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी हैं. जबकि मृतकों की संख्या 18 हजार के पार है. कोरोना की चपेट में आम से खास हर तरह के लोग आ रहे हैं. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दो नेता कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं.

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह को कोरोना हो गया है. हुगली (पश्चिम बंगाल) से लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी जांच में कोविड-19 (Covid-19) की पुष्टि हुई है. पश्चिम बंगाल भाजपा की महासचिव चटर्जी ने ट्वीट किया कि उन्हें हलका बुखार है. उन्होंने कहा कि आज सुबह मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई, हलका बुखार है और मैं पिछले एक सप्ताह से पृथकवास में हूं. मैं सभी को जानकारी देती रहूंगी. सब ठीक है.