सुनील पासवान, बलरामपुर, भाजपा सांसद रामविचार नेताम के बड़े भाई पूरनमासी नेताम ने ऐलान किया है कि साल 2018 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. नेताम ने यह बाते रामानुजगंज में आयोजित कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा के दौरान कही. नेताम ने इस दौरान कहा कि वे रामविचार के व्यवहार से दुखी है, उन्हें सम्मान तक नहीं मिला है. पूरनमासी ने कहा की यदि इस बार रामविचार चुनाव लड़ेगा तो उसकी हार होगी.
इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल उठे और उन्होंने पूरनमासी को गले लगा लिया.
बता दें कि पूरनमासी नेताम, भाजपा के क़द्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के सगे बडे भाई हैं. जिन्होंने साल 2013 में कांग्रेस में प्रवेश किया था और उसके बाद से ही वे कांग्रेस के लिए काम करते आ रहे है. पूरनमासी नेताम की कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है, लेकिन कांग्रेस के लिए उनकी उपस्थिति ही किसी ट्रॉफी या ट्रंप कार्ड से कम नहीं है.
बता दें कि इस दारौन कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, सांसद छाया वार्मा और कुरूणा शुक्ला सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें.