दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि वह चौकीदार नहीं, एक ब्राह्मण हैं। सुब्रमण्यम स्वामी से जब पूछा गया कि वह ट्विटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं जोड़ रहे हैं तो उन्होंने कहा, ”मैं चौकीदार नहीं बन सकता हूं क्योंकि मैं एक ब्राह्मण हूं। मैं आदेश दूंगा जिसका चौकीदार को पालन करना होता है। इसलिए मैं चौकीदार नहीं बन सकता हूं।”

बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री  ने मैं भी चौकीदार मुहिम चलाई है। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द जोड़ा है। उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कई बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर नाम के आगे चौकीदार लिखा है।

सोशल मीडिया पीएम मोदी की इस मुहिम के समर्थन में कई यूजर्स ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखा।